गोपालगंज में बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने की ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग
छपरा-थावे-मशरक रेलखंड पर पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग को लेकर बैकुंठपुर के पूर्व विधायक सह जदयू के प्रदेश महासचिव मंजीत कुमार सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय रेलमंत्री को एक पत्र भेजा है।
रेलमंत्री को भेजे पत्र में विधायक ने कहा है कि पहले इस रेलखंड पर छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जाता था। लेकिन आमान परिवर्तन के बाद अभी महज दो जोड़ी ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं। उन्होंने छपरा तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों को पटना तक चलाने की भी मांग की है। पूर्व विधायक ने कहा है कि सांसद व विधायक कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से यह यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि वे रेलमंत्री से मिलकर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन आज तक ट्रेनें नहीं बढ़ने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। उन्होनें कहा कि विधायक व सांसद सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं। ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ने से आम लोगों को परेशानी तो हो हीं रही है, लोगों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। उन्होंने छपरा-मसरख-थावे होते हुए नई दिल्ली तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की है।