गोपालगंज के मीरगंज में विद्युत तार टूट कर ट्रैक्टर पर गिरा, ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल
गोपालगंज के मीरगंज में हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर नीचे से गुजर रहे ट्रैक्टर पर जा गिरा। जिससे ट्रैक्टर चालक छोटे लाल प्रसाद को करंट लगा और वो उछल कर दूर गिर गया। छोटे लाल प्रसाद को शरीर में जगह-जगह गंभीर चोंटे आई। स्थिति नाज़ुक होने के कारण बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों ने छोटे लाल प्रसाद को गोरखपुर रेफर कर दिया।
घटना के बारे में बताया जाता है की मीरगंज थाना क्षेत्र के कुकुरभोक्का के स्व सुदामा प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र छोटे लाल प्रसाद हमेशा की तरह अपने ट्रैक्टर द्वारा ईट भट्टी से ईट लाद कर किसी ग्रामीण के यहाँ गिराने जा रहे थे। इसी क्रम में 11000 वोल्ट का हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर नीचे से गुजर रहे ट्रैक्टर पर जा गिरा। तार टूट कर गिरने से पुरे ट्रैक्टर में करंट दौरने लगा ट्रैक्टर चालक छोटे लाल प्रसाद को करंट लगा और वो उछल कर दूर गिर गया। इस घटना में छोटे लाल प्रसाद बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगो ने हथुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिकी उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए छोटे लाल प्रसाद को बेहतर इलाज हेतु गोरखपुर रेफर कर दिया।