प्रेम प्रसंग व पैसे के विवाद के चलते युवक की हत्या
जानकारी के मुताबिक पाण्डेय-परसा निवासी 32 वर्षीया मोहम्मद युसूफ अंसारी का अपहरण 21 अक्टूबर की शाम कर लिया गया था। घटना के बाद परिजनों ने फुलवरिया थाना में गांव के ही मोहम्मद मेराज सहित 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन शनिवार को युसूफ का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशत हो गए और मीरगंज-भोरे रोड को जामकर आगजनी करने लगे।
ग्रामीणों ने मौके पर डीएम, एसपी सहित आलाअधिकारियों को बुलाने की मांग और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मृतक के भाई मोहम्मद राशिद के मुताबिक हत्या की वजह पैसे की लेन-देन है। मृतक युसूफ ने गांव के ही मेराज से सूद पर 40 हजार रुपए उधार लिए थे, जिसका कर्ज वह चूका नहीं पाया। संभवत: इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई।
उधर, एसपी निताशा गुड़िया ने रविवार को प्रेसवार्ता कर क हा कि मृतक का गांव की किसी युवती से अवैध सम्बन्ध था। इसी को लेकर विवाद गहराया और बाद में युवक की हत्या कर दी गई। एसपी ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साभार – eenaduindia.com