गोपालगंज: कटेया के मझवलिया में शिविर लगाकर वित्तीय साक्षरता जागरूकता की दी गई जानकारी
गोपालगंज: कटेया प्रखंड के रामदास बगही पंचायत अंतर्गत मझवलिया में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा बगही के द्वारा शनिवार को शिविर लगाकर लोगों को वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी गई। यह जागरूकता कार्यक्रम नाबार्ड के वित्तीय समावेशन कोष(एफआईएफ) के तहत प्रायोजित किया जा रहा है।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक कैलाश चन्द्र मीणा ने लोगों को बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें बचत खाता,सुगम खाता,आवर्ती खाता, सावधि जमा,चालू खाता खुलवाने, होम लोन, एजुकेशन लोन, उद्योग लोग, वाहन ऋण, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। वहीं उन्होंने आम ग्राहकों से शाखा में होने वाली समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित जीविका बीपीएम मनीष कुमार के द्वारा जीविका समूह के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया कि शाखा द्वारा दी जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ लें। जिससे भविष्य में आने वाली समस्याओं से निपटने में सहयोग मिलेगा।वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जीविका दीदियों ने भी बारी बारी से अपनी बात रखीं। जिसका निदान भी किया गया।
इस मौके पर जीविका सीसी सत्येंद्र कुमार,सीसी विकास कुमार,विपिन कुमार सिंह,बलिराम गुप्त,पल्लवी कुमारी,खुशबू देवी, विद्यावती देवी,लालसा देवी, प्रियंका देवी,सुमन देवी,फुलेना सिंह,अनुराग सिंह,लाल बहादुर मांझी,अनमोल बैठा व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।