गोपालगंज के सिधवलिया में पैर फिसलकर पानी में डूबने से 27 वर्षीय युवक की हुई मौत
गोपलगंज-सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर बिनटोली के स्व-शिवनाथ यादव के 27 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव रास्ते को पार करते समय पैर फिसलने से पानी में गिर गये जहाँ डूबने से युवक की मौत हो गई है। सिधवलिया थाना ने शव को कब्ज़े में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाम में लगभग 3 बजे के करीब धर्मेन्द्र घर से बाजार गया हुआ था। वापस लौटते समय घर से कुछ दूरी पर लगभग 4 बजे के करीब बाढ़ के पानी से गड्ढानुमा एक गहरा तालाब सा बन गया है। गहरा गढ्ढे बनने से पानी का बहाव तेजथा। दुर्भाग्यवश धर्मेंद्र यादव का पैर फिसल गया जिससे वो पानी में जा गिरा । गहरा गड्ढे होने के कारण वह पानी से बाहर नही निकल पाया। जिससे युवक का पानी में डूबने से मौत हो गई।
लगभग एक घन्टा के कड़ी मशक्कत करने के बाद ग्रमीणों के सहयोग से धर्मेंद्र यादव का शव पानी से बाहर निकाला गया। पानी से शव निकालने के बाद सिधवलिया थाना को सूचना दिया गया।सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर सिधवलिया थाना पहुंच कर शव को अपने कब्ज़े में ले लिया।