गोपालगंज: कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले तीन प्रतिष्ठानों को जिला प्रशासन ने किया बंद
गोपालगंज में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तीन प्रतिष्ठानों को बन्द कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जाता है की कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों पर जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। इसके तहत आज जिला मुख्यालय गोपलगंज के नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया में स्थित कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने के आरोप में स्टाइल अप मॉल व थावे रोड में स्तित V2 मॉल को सील कर दिया गया।
गौरतलब है कि पूर्व में ही से पूरे प्रदेश में कोविड गाइडलाइन के अनुसार शॉपिंग मॉल को बंद रखा गया है। लेकिन, आज जिला प्रशासन द्वारा की गई निरीक्षण में ये दोनों मॉल खुले हुए नजर आये। मॉल में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही थी। जिसके बाद में सदर बीडीओ संजीव कुमार, सदर सीओ राकेश कुमार, नगर थाना अध्यक्ष ललन सिंह और नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा कार्रवाई करते हुए मॉल को 21 जनवरी तक सील कर दिया गया।