गोपालगंज

गोपालगंज शहर की सड़कों पर उतरे डीएम व एसपी, बिना मास्क के घूम रहे लोगों का काटा चालान

गोपालगंज: सीएम ने आज कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जहां सभी जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। वही इस बैठक के बाद गोपालगंज के डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से पूरे शहर में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। यहां जिला समाहरणालय के ठीक सामने डीएम एसपी ने बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों को चिह्नित कर उनसे 50-50 रुपए का जुर्माना वसूला गया और लोगों को मास्क पहन कर घर से निकलने की हिदायत दी।

डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही लोगो को यह भी सलाह दी जा रही है कि लोग आवश्यक काम पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले। और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। डीएम ने कहा कि आज मंगलवार को उनके द्वारा कोरोना से बचने के लिए मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। और जिन्होंने मास्क नहीं पहना था उनका चालान भी काटा गया। डीएम ने कहा कि यूपी की सीमा से बिहार में आने वाले लोगों की कोरोना की रैंडम जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में जांच के बाद वैसे दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो बिना मास्क पहने सामान बेच रहे हैं और ग्राहक भी बिना मास्क के सामानों की खरीदारी करते हुए पाए जाएंगे तो उनपर कार्रवाई होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!