गोपालगंज

गोपालगंज के थावे थाना का सैकडो ग्रामीणों ने किया घेराव, एन एच 85 को किया जाम

कुछ दिन पूर्व नगर थाना के बसडीला गांव के दो युवकों को भेड़िया गांव के बरगद के पेड़ के पास 11 बजे रात में गोली मार कर बाइक और 35000 नगद छीन लिया गया था। जिसमे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ स्थिति चिंताजनक देख डॉक्टरों द्वारा दोनों युवकों को गोरखपुर रेफर कर दिया गया था। जहाँ इलाज के दौरान संजय राम की मृत्यु हो गई थी वही सोनू राम की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जिसको लेकर पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर कुछ युवकों को पकड़ लिया गया है। पकडे गए युवक नगर थाना के इंद्रवा एबदुल्लाह गांव के है। पुलिस द्वारा पकडे गए अभियुक्तों के परिजनो द्वारा थावे थाना का घेराव बुधवार के दिन किया गया। घेराव के कारण कुछ देर तक एन एच 85 पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह पुलिस बल के साथ पहुँचे और परिजनों से बातचीत कर जाम हटवाया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए युवको के परिजनों ने गुहार लगते हुए कहा की पुलिस दोषी आरोपी पर कार्रवाई करे और निर्दोष पकड़े गए लोगो को छोडे।  थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि नगर थाना की घटना को लेकर कुछ अभियुक्त को थाने में पूछताछ के लिये रखा गया था जिसको लेकर परिजनों का कहना था कि जाँच पड़ताल कर निर्दोष को छोड़ दिया जाये और दोषियों को सजा दी जाये। जिसको लेकर परिजनों द्वारा रोड जाम किया गया था। बाद में समझा बुझा कर जाम को खत्म करा दिया गया था।

प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुखिया शेर आलम, महम्मद फिरोज, जुबेदा ख़ातून, मैबुल नेशा, रोजी ख़ातून, आशमा ख़ातून, अनवारुल ख़ातून, अजीज अंसारी, सैरा ख़ातून, बसंती देवी, राजाराम यादव, देव नाथ चौधरी, उमति ख़ातून, नाजिरा ख़ातून आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!