गोपालगंज में NH28 भोजपुरवा मोड़ के समीप ट्रक और बाइक की टक्कर, घायल युवक गोरखपुर रेफर
गोपालगंज जिले के एन एच 28 भोजपुरवा मोड़ के समीप अज्ञात ट्रक ने बाइक को ठोकर मार जी जिसमे दो बाइक सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने घायल अवस्था में दोनों युवको को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों युवकों को गोरखपुर रेफर कर दिया.
बताया जाता है की मोतिहारी जिला के चिरैया थाना क्षेत्र के निवासी नूर मोहम्मद का पुत्र 22 वर्षीय सरफुद्दीन एवं मोतिहारी जिला के शिकारगंज थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद नथुनी का 20 वर्षीय पुत्र सरफुद्दीन गोपालगंज में रह कर बाइक द्वारा जिला के गाँव में घूम-घूम कर कपड़ा बेचने का कारोबार करता है. रोज़ की तरह दोनों युवक आज भी अपना कारोबार खत्म कर वापस गोपालगंज लौट रहे थे. इसी क्रम में उलटी दिशा से आ रही तेज़ रफ़्तार अज्ञात ट्रक ने भोजपुरा मोड़ के समीप कपड़ा व्यवसाई युवको के बाइक को ठोकर मार दिया. जिससे दोनों युवक बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से दोनों घायल युवको को सदर असपताल गोपालगंज में भर्ती करवाया. साथ ही साथ ग्रामीणों ने दोनों घायल युवक के परिजनों को भी घटना की सुचना दे दी. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने स्थीत की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दोनों युवकों को गोरखपुर रेफर कर दिया.