गोपालगंज: सड़क दुर्घटना में सलेमगढ़ के एक वृद्ध व्यक्ति की मौत, एक घायल, परिजनों में मचा कोहराम
गोपालगंज: कुचायकोट ओवर ब्रिज के पास गुरुवार की सुबह मोटरसाइकिल से बलिवन सागर जा रहे 70 वर्षीय देवकीनंदन सिंह तथा 65 वार्सिय राघव तिवारी के साथ भिसन सड़क हादसा हो गया किसी अज्ञात वाहन ने इन लोगों को जोरदार ठोकर मार दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानिय लोगों के सहयोग से दोनों को सदर अस्पताल गोपालगंज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने देवकीनंदन सिंह को मृत घोषित कर दिया। तो वही राघव तिवारी की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। तो वहीं पुलिस ने मृत देवकीनंदन सिंह के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी अनुसार यह दोनों लोग दोस्त थे और उत्तर प्रदेश के सलेमगढ़ के रहने वाले थे तथा कुचायकोट क्षेत्र के ही बलीवन सागर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे तभी यह हादसा हो गया।