गोपालगंज के फुलवरिया में शिक्षकों का निष्ठा का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण किया गया शुरू
गोपालगंज के फुलवरिया बीआरसी भवन के सभागार में मंगलवार से प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों का निष्ठा का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ललन सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन संबोधन में उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को कहा कि सभी शिक्षक अपने विद्यालय में निष्ठा पूर्वक कर्तव्य का पालन करेंगे। उन्होंने निष्ठा शब्द का विधिवत विवेचना करते हुए कहा कि ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले व्यक्ति तथा उनका परिवार समाज में सबसे आगे है। बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें आप सभी सहयोग करें। उन्होंने कई अवकाश प्राप्त शिक्षकों का उदाहरण देते हुए कहा कि आज उन शिक्षकों के द्वारा ईमानदारी से किये गये अर्जित धन के चलते उनके लड़के आजकल अच्छे-अच्छे पद पर पदस्थापित होकर अपने पिता का नाम रोशन कर रहे हैं। ईमानदारी एक महान धरोहर है इसका पालन हमें करना चाहिए। उन्होंने ट्रेनर के रूप में उपस्थित राकेश भारती रवि कुमार वर्मा भूपेंद्र प्रसाद संजीत कुमार साहू तथा दामोदर मिश्रा के बारे में परिचय कराया।
इसके बाद प्रशिक्षण कार्य ट्रेनरों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से शुरू किया गया। अंत में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री चौहान ने धन्यवाद देते हुए अपनी व्यस्तता बता कर प्रशिक्षण के अंतिम दिन पहुंचने की बात कही।
उद्घाटन के दौरान बीआरपी मनोज कुमार सिंह आरती कुमारी के अलावे शिक्षकों दीपेश कुमार सिंह रमेश साह चंद्रिका बैठा मनीष कुमार शर्मा अमोद कुमार यादव सीआरसी अरुण कुमार सिंह बासुदेव सिंह प्रधानाध्यापक रामाकांत सिंह इत्यादि उपस्थित थे।