गोपालगंज

गोपालगंज में भारी मात्रा में बैंको के एटीएम कार्ड, चेकबुक और पासबुक लावारिस हालत में बरामद

गोपालगंज के मांझागढ़ में आज उस वक़्त सनसनी फ़ैल गयी। जब बच्चो ने खेल खेल में सरकारी स्कूल के पीछे भारी मात्रा में बैंको के एटीएम कार्ड, चेकबुक और पासबुक बिखरा हुआ देखा। यह सभी एटीएम और बैंको से सम्बंधित सभी पासबुक और चेकबुक एक लावारिस बैग में रखे हुए थे। जो पास में ही बिखरा हुआ था। बैग के आसपास भी कई एटीएम और पासबुक था। मामला मांझागढ़ के छवाही सिकमी स्थित सरकारी स्कूल के पीछे का है।

बताया जाता है की आज मंलवार को बच्चे जब स्कूल में पढने गए हुए थे। इसी दौरान बच्चो ने देखा की स्कूल के पीछे बैग में और बैग के आसपास कई बैंको के एटीएम, पासबुक और चेकबुक बिखरा हुआ है। बच्चो ने इसकी सुचना स्कूल प्रबंधन को दी। स्कूल प्रबंधन ने मांझागढ़ थाना को मामले की जानकारी दी। सुचना मिलते ही मांझागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुचकर लावारिस हालत में पड़े सभी एटीएम और चेकबुक और पासबुक को जब्त कर लिया है। स्थानीय लोगो के मुताबिक जब वे यहाँ देखे तो कुछ बच्चे झोला लेकर खेल रहे थे। इस झोले में कुछ एटीएम और बैंक से सम्बंधित दस्तावेज थे। इस बैग में और आसपास 60 एटीएम कार्ड, 6 नया चेकबुक और तीन अलग अलग बैंको के पासबुक पड़े हुए थे। सभी एटीएम कार्ड अलग अलग बैंको के है। जबकि जितने भी नए चेकबुक इशू हुए है सभी चेकबुक और पासबुक सिवान जिले के बडहडिया के बैंको से सम्बंधित है। लोगो को आशंका है की यह करतूत साइबर अपराधियो से जुड़े गैंग का हो सकता है। साइबर अपराधी अक्सर लोगो के एटीएम बदलकर उसमे से पैसे निकाल लेते है और कई बार टेलेफोन कर लोगो को भ्रमित कर उनके खाते से पैसे की निकासी कर ली जाती है। यह बैग भी उन्ही अपराधियो जकी करतूत हो सकती है।

सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया की उन्हें सुचना मिली है की कुछ एटीएम, बैंक के चेकबुक और पासबुक मांझागढ़ के सिकमी में सरकारी स्कूल के पीछे बिखरे पड़े मिले है। मामले की जाँच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!