गोपालगंज के बरौली में खाना बनाने के क्रम में गैस में हुआ रिसाव, युवती बुरी तरह झुलसी
गोपालगंज जिला के बरौली थाना के भड़कुइया तीवारी टोला में 18 वर्षीय युवती गैस पर खाना बनाने के क्रम में बुरी तरह झुलस गई. युवती को गंभीर अवस्था में गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज़ के भर्ती कराया गया. जहाँ युवती की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए डोक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.
घटना के बारे में बताया जाता है की गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र के भड़कुइया तिवारी टोला निवासी अमर तिवारी की 18 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी ने खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाने का प्रयास किया तो इसी दौरान अचानक रसोई में आग लग गई और सिलेंडर ने भी आग पकड़ लिया. रसोई में फैली गैस में आग लगने से अमर तिवारी की बेटी गुड़िया बुरी तरह झुलस गई. गुड़िया के चिल्लाने की आवाज सुन परिजनों ने गुड़िया के जलते हुए कपड़ों को बुझाया साथ ही सिलेंडर में लगी आग पर काबू पा लिया गया. परिजन ने आनन फानन में गुड़िया को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ प्राथिमिकी उपचार करने के बाद बेहतर इलाज़ के लिए गुड़िया को गोरखपुर रेफर कर दिया गया.