गोपालगंज में सड़क की नारकीय स्थिति से गुजर रहे ग्रामीणों के दर्द को बांटने पहुंचे विधायक
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के हकाम गांव स्थित एक पीसीसी सड़क पर बरसों से कीचड़ भरी नारकीय स्थिति से गुजर रहे ग्रामीणों के दर्द को सुनने एवं बांटने हेतु स्थानीय विधायक मिथिलेश तिवारी गुरुवार को पहुंचे। ग्रामीणों की मांग थी इस नारकीय स्थिति से बीमारी एवं संक्रमण का शिकार हो रहे हजारों की आबादी हलकान हैं। नली गली योजना के तहत भी कोई फायदा नहीं मिल सका है। प्रशासनिक एवं राजनैतिक पदाधिकारियों से इसकी शिकायत करते और सड़क की दुर्दशा में सुधार हेतु कई बार मांग उठाई है। परंतु कोई भी सुधार नहीं हो पाया जिससे हलकान ग्रामीण आजिज होकर अब आवाज उठाना शुरू किए हैं कि सड़क की हालत नहीं सुधरी तो ऐसी दशा में सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा लगेंगे और अब चुनाव में वोटों का बहिष्कार करेंगे।
ग्रामीणों की दुर्दशा की खबर सुनकर स्थानीय विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। विधायक ने गांव में बैठक कर शीघ्र ही सड़क का ऊंच्चीकरण एवं नाला निर्माण का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों की मांग को आवश्यक मानते हुए विधायक ने संबंधित पदाधिकारियों से बात कर अविलंब जीर्णोद्धार कराने की बात कही। विधायक से अपने गांव के आम सुख सुविधा का सवाल उठाने वाले लोगों में ग्रामीण बालेश्वर सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, चंदन सोनी, राजीव परासर उर्फ बबलू जी, बालमुकुंद सिंह, गोपालजी सिंह, डॉ प्रिंस कुमार, हरेंद्र सिंह व सच्चितानंद राय सहित कई लोग शामिल थे।