गोपालगंज के थावे जंक्सन का जीआरपी डीएसपी महम्मद तनवीर अहमद ने किया औचक निरीक्षण
गोपालगंज में पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन स्थित जीआरपी थाना के संचिकाओं का औचक निरीक्षण जीआरपी डीएसपी सोनपुर महम्मद तनवीर अहमद द्वारा किया गया। जांच के दौरान उन्होने जीआरपी प्रभारी सतीश कुमार त्रिपाठी को लंबित कार्यों का निष्पादन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। जांच के दौरान पूर्व में रेल पुलिस अधीक्षक मुज़्ज़फ्फरपुर द्वारा किये गये निरीक्षण के अनुपालन प्रतिवेदन को भी देखा। साथ ही मार्गरक्षी पर्ची को संधारित करने के लिये दिशा निर्देश दिए। मार्गरक्षण रास्ते मे पड़ने वाले सभी रेल थाने के मार्गरक्षी पर्ची पर लिखवाने का आदेश दिये। जिससे ससमय उन स्टेशनों पर उपस्थित जीआरपी बल के उपस्थित का भी पता चल सके। साथ ही सख्त लहजे में हिदायत देते हुये नशाखुरानी के विरुद्ध अभियान चलाने की बात कही। शराब के तस्करों पर छापेमारी कर गिरफ्तार करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान अन्य संचिकाओं की जांच करते हुये जल्द से जल्द निपटारा करने को कहा। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति सिपाहियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान एएसआई लालतेश्वर कुमार, बाबर अली, मुकेश कुमार सहित जीआरपी पुलिस मौजुद थे।