गोपालगंज के कटेया प्रखंड में खाद्यान्न आवंटन के अभाव बच्चों को नहीं मिल सका दोपहर का भोजन
गोपालगंज के कटेया प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत बच्चों को मिलने वाले दोपहर का भोजन खाद्यान्न आवंटन के अभाव में सोमवार को बंद रही।
बताया जाता है कि निदेशक पीएम पोषण योजना बिहार के द्वारा सोमवार से सभी विद्यालयों में मध्याह्न योजना संचालन किए जाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण को दिया गया था। जिसके लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई थी। लेकिन चावल के आवंटन विद्यालयों को प्राप्त नहीं होने के कारण सोमवार को प्रखंड के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को इस योजना के तहत मिलने वाले दोपहर का भोजन नही मिल सका।
इस संबंध में प्रखंड साधन सेवी पीएम पोषण ने बताया कि चावल के आवंटन के अभाव में कटेया में इस योजना का संचालन नहीं हो सका। शीघ्र ही सभी विद्यालयों को चावल आवंटित कर दिया जाएगा।