गोपालगंज

गोपालगंज: कटेया में दुक्की क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट 11 देवरिया की टीम ने 3 रनों से दर्ज की जीत

गोपालगंज के कटेया के गर्ल हाई स्कूल परिसर में नाइट दुक्की क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 खेल के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले में उत्कर्ष 11 की टीम ने शर्मा 11 की टीम को 3 रन से हराया तो वही मझवलिया में हो रहे प्रीमियर लीग सीजन 7 के दूसरे दिन पेट्टन इलेवन की टीम ने 1 विकेट से मैच जीता।

कटेया गर्ल हाई स्कूल परिसर में हो रहे प्रीमियर लीग 2022 के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्कर्ष इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 69 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जिसका पीछा करने उतरी शर्मा 11 सरेया की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 66 रन ही बना सकी। इस तरह उत्कर्ष 11 देवरिया की टीम ने 3 रनों से जीत दर्ज की।

वही मझवलिया प्रीमियर लीग सीजन 7 के दूसरे मुकाबले में सोमवार को पेट्टन 11 एवं सलेमपुर के बीच खेला गया।जहां सलेमपुर की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कप्तान दिलशान के 145 रनों की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 239 रनों का पहाड़ खड़ा किया। जिसके जवाब में खेलने उतरी पेट्टन 11 टीम ने 3 गेंद शेष रहते 240 रन बनाकर एक विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!