गोपालगंज में आदर्श आचार संहिता को लेकर प्रशासन व राजनीतिक दल की हुई बैठक
गोपालगंज में आदर्श अचार संहिता के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन और सभी राजनितिक दलों के प्रतिनिधियो के साथ एक अहम् बैठक की गयी। इस बैठक में चुनाव से जुड़े सभी लोगो को कोड ऑफ़ कंडक्ट की जानकारी दी गयी। इस बैठक सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जादोपुर रोड स्थित जिला परिषद् सभागार में किया गया था।
बैठक में शामिल शिक्षा विभाग के डीपीओ धनंजय पासवान ने बताया कि सोमवार को जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। जिसमे मास्टर ट्रेनर के साथ साथ सभी राजनितिक दलों के अध्यक्षों या उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया की कैसे आदर्श आचार संहिता का गंभीरता से अनुपालन किया जाये। इसकी जानकारी दी गयी।
वही जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग से लोगो में उत्साह देखने को मिला और चुनाव में यह जिला आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर एक आदर्श पेश करेगा।