गोपालगंज में बहन की शादी से एक दिन पहले करंट की चपेट में आने से भाई की हुई मौत
गोपालगंज में बिजली के करंट के चपेट में आने से गुरूवार की दोपहर एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक विश्वंभरपुर थाने के सिपाया मुसहर टोली गांव के लाल बहादुर गोड का पुत्र राजेश गोड था।
बताया जाता है की विश्वंभरपुर थाने के सिपाया मुसहर टोली गांव निवासी लाल बहादुर गोड का पुत्र राजेश गोड गुरुवार की दोपहर गांव से ही टेंट का पाइप लेकर अपने घर आ रहा था। शुक्रवार को बहन की बारात आनी थी। इसी दौरान नीचे लटके बिजली के करटं प्रवाहित तार चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हालांकि परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को घर लेकर चले आए। घटना की सूचना मिलने के बाद विश्विभरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। घटना के बाद पूरे पूरा परिजन आहत में है।
.