गोपालगंज: पेट के कीड़े की दवा खाने से बच्ची की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा
गोपालगंज जिले में एक बच्ची का पेट के कीड़े की दवा अलवेंडाजोल की गोली खाने से मौत हो गयी । मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया ।प्रदर्शनकारियों ने विजयीपुर से यूपी जाने वाली सडक को घंटो जाम कर दिया। जाम से पूरा सड़क दिनभर ठप रहा ।
घटना के बारे में पता चला है कि रामप्रसाद की बेटी अंकिता कुमारी को उसकी माँ चाँदमती देवी ने जैसे ही पेट के कीड़े की दवा अलवेंडाजोल खिलाया। बच्ची का जी मिचलाने लगा और उसकी मौत हो गई । जबकि परिजनों का आरोप है कि बच्ची की मौत अलवेंडाजोल की गोली खाने से उस समय हो गयी जब बच्ची की माँ चांदमति देवी ने गोली खिलाया । गोली खाते ही बच्ची का जी मितलाने लगा। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि जजवलिया आंगनबाड़ी केन्द्र पर सोमवार को अलवेंडाजोल का टेबलेट सेविका द्वारा वितरित किया गया । लाभुको को बच्चे को दवा कैसे खिलाना है इसकी जानकारी सेविका ने अभिभावकों को दिया लेकिन जैसे ही अंकिता को लेकर उसकी माँ घर पहुची और दवा खिलाया । दवा खिलाने के साथ ही बच्ची को दवा अटक गया । दवा अटकते ही माँ ने बच्ची को गर्दन पर पीछे से थपथपाया लेकिन एकाएक बच्ची की मौत हो गयी ।
अलवेंडाजोल नामक दवा खाने से बच्ची की मौत की खबर फैलते ही परिजन शव को लेकर सङक पर आ गए और हंगामा करने लगे। रोड जाम होने के बाद विजयीपुर से देवरिया तथा देवरिया से विजयीपुर की तरफ आने -जाने वाली दर्जनों छोटे बङे वाहन जाम में फंस गये।
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों व पुलिस जवानो को परिजनों के काफी आक्रोश का सामना करना पड़ा । जैसे तैसे अधिकारियों ने लोगो को समझा- बुझाकर मामले को शांत कराया । जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका ।