गोपालगंज डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा कुचायकोट प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरिक्षण
गोपालगंज ज़िला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा कुचायकोट प्रखंड के बंगालखाड़ पंचायत के वार्ड नम्बर 07 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 267 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ज़िला पदाधिकारी द्वारा सेविका और सहायिका उपस्थिति पंजी की जाँच की गयी जिसमे किसी भी छात्र/छात्रा का उपस्थिति दर्ज नही था, जिसको लेकर ज़िला पदाधिकारी द्वारा आपत्ति दर्ज किया गया।
साथ ही वार्ड नम्बर 02 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 260 का भी निरीक्षण किया गया। जहां पंचायत समिति स्तर से उप प्रमुख द्वारा मरम्मती कराया जा रहा था। जिसके सम्बन्ध में ज़िला पदाधिकारी द्वारा खुशी जाहिर की गयी। साथ ही ज़िला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को पंचायत निधि से मरम्मत कराया जाए, ताकि स्वस्थ वातावरण में छात्रों का पठन पाठन हो सके।
इसके अतिरिक्त वार्ड नम्बर 07 एवं 02 में नल जल का भी निरीक्षण किया गया। यहां पर जलापूर्ति हो रही थी।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा सम्बन्धित वार्ड के ग्राम पंचायत सदस्य से इस योजना के सम्बंध में वृस्तृत जानकारी ली गयी और निर्देश दिया गया कि रिसाव किसी भी तरह से बंद हो ताकि जल की अनावश्यक बर्बादी को रोका जा सके।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचायकोट वैभव शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।