गोपालगंज में आर्थिक तंगी से परेशान होकर वृद्ध ने खाई सल्फास की गोली, इलाज के दौरान मौत
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन मौजे गांव में सोमवार को आर्थिक तंगी से परेशान होकर सल्फास की गोली खा लेने से एक अधेड़ की मौत हो गई। सल्फास खाने के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है की उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन मौजे गांव निवासी 50 वर्षीय मनोज तिवारी आर्थिक तंगी से काफी परेशान थे। जिसके वजह से वह काफी तनाव में चल रहे थे। आर्थिक तंगी से तंग आ कर वृद्ध ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली और उन्होंने सल्फास खा लिया। जब आस पड़ोस के लोगों ने उन्हें तड़पते देखा तो आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाक के क्रम में उनकी मौत हो गयी।