गोपालगंज में घर के खराब एमसीबी को बनाने के दौरान करंट की चपेट में आया युवक, हुई मौत
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के बैकुंठपुर गांव में सोमवार की शाम बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक राज किशोर राय का 24 वर्षीय बेटा रामबाबू राय था।
बताया जाता है कि वह घर के खराब एमसीबी को बना रहा था। इस दौरान करंट की चपेट में आ गया। बेहोशी हालत में स्थानीय लोगों व परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में ही पहुंचे परिजन घंटों शव से लिपट कर रोते बिलखते रहे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष अमितेश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया है। बिजली कंपनी के सहायक अभियंता गुंजन कुमार ने बताया कि युवक को घर की बिजली बनाने के दौरान करंट लग गया।