गोपालगंज में बिजली के पोल में आया करंट, पोल की चपेट में आने से युवक की इलाज के दौरान मौत
गोपालगंज में बिजली विभाग की लापरवाही से एक और किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी। वही मौत के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। घटना यादोपुर थानाक्षेत्र के मसानथाना गाँव की है।
बताया जाता है ज्यादा बारिश की वजह से यहाँ बिजली का पोल पानी में डूबा हुआ था। इसी पोल में बिजली का करंट भी प्रबाहित हो रहा था। 16 वर्षीय किशोर जैसे ही पोल के समीप पंहुचा। वह बिजली की चपेट में आ गया। जिसे स्थानीय लोगो की मदद से सदर अस्पताल में लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। मृतक का नाम कुंदन कुमार है। वह मसान थाना निवासी उपेन्द्र राय का पुत्र था।
बताया जाता है की वह किसी काम से घर से बाजार जा रहा था। उसके घर के बहार गली में पानी लगा हुआ है। इसी पानी के बिच में बिजली का पोल भी खड़ा है। वह लड़का जैसे ही बिजली के पोल के समीप पंहुचा। वहा पोल को हाथ लगाते ही वह बिजली की करंट की चपेट में आ गया। वॉर वही गिर कर बेहोश हो गया। बाद में स्थानीय लोगो और परिजनों ने पहुच कर बच्चे को पानी से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर आ रहे थे। लेकिन रास्ते में किशोर ने दम तोड़ दिया।
बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में शव को रखा हुआ है।