गोपालगंज

गोपालगंज स्वास्थ्य केन्द्रों में ई-औषधि एवं ई-उपकरण से दवाओं एवं उपकरणों की हो रही है निगरानी

गोपालगंज जिले के बड़ी आबादी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा प्रदान की जा रही चिकित्सकीय सेवाओं एवं सुविधाओं पर निर्भर है। ऐसी दशा में सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की ज़िम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है। इसके लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाओं एवं जरूरी चिकित्सकीय उपकरणों की निगरानी एवं इसकी समय से उपलब्धता बेहद जरूरी है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा ई-औषधि एवं ई-उपकरण की शुरुआत की गयी है। जिला एवं प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में दवाओं एवं उपकरणों की सूचनाओं को ऑनलाइन कर इसे अधिक पारदर्शी बनाने की पहल की गयी है। इससे दवाओं एवं जरूरी उपकरणों की माँग एवं वर्तमान स्टॉक का पता चल सकेगा, जिससे आपूर्ति सुनिश्चित करने में आसानी होगी।

जिले में ई-औषधि एवं ई-उपकरण का संचालन बिहार मेडिकल सर्विसेस एंड इनफ्रास्ट्रक्चर कार्पोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) द्वारा किया जा रहा है। इसको लेकर बीएमएसआईसीएल एवं सेंटर ऑफ डेवेलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग(सीडीएसी) के बीच 1 अप्रैल 2016 को समझौता हस्ताक्षर किया गया। दवाओं की उपलब्धता एवं वितरण की सूचनाओं को ऑनलाइन करने के लिए ड्रूग एंड वैक्सीन डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम(डीवीडीएमएस) यानि ई-औषधि एवं उपकरणों की उपलब्धता एवं वितरण की सूचनाओं को ऑनलाइन करने के लिए ईक्विपमेंट मैनेजमेंट एंड मैंटेनेंस सिस्टम( ईएमएमएस) सॉफ्टवेयर का निर्माण सेंटर ऑफ डेवेलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग संस्था द्वारा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!