गोपालगंज के मांझा में 12 वर्षीय किशोरी का नदी में डूबने से हुई मौत, माँ का रो-रो कर बुरा हाल
गोपालगंज जिला के मांझा थाना क्षेत्र के माझी निमुई गांव के एक घर में उस वक़्त मातम छा गया जब परिजनों को पता चला की उनकी 12 वर्षीय बेटी का नदी में डूबने से मौत हो गया. माँ को जब इस घटना की सुचना मिली तो उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वही उसके पिता जो की परिवार के भरन पोषण के लिए सूरत में मज़दूरी का काम करते है उनको जब इस घटना की सुचना मिली तो ऐसा लगा जैसे उनके पाँव के तले से ज़मीन ही खिसक गई.
घटना के बारे में बताया जाता है की जिला के मांझा थाना क्षेत्र के माझी निमुई गांव निवासी राजेश साहनी की 12 वर्षीय पुत्री छठिया कुमारी दिन के करीब 12 बजे अपने घर से एक किलोमीटर दूर नदी किनारे अपनी बकरिया चरा रही थी. अचानक झूंठ से एक बकरी नज़दीक के धान के खेत में घुस गई. बकरी को रोकने के लिए उसके पीछे छठिया कुमारी भी तेज़ी से भागी. उसी क्रम में पैर फ़िसलने से वो नदी में जा गिड़ी. मौके पर मौजूद एक युवक को उसे बचाने के काफ़ी प्रयास किया लेकिन अफ़सोस वो असफल रहा. युवक ने फ़ौरन घटना की सुचना किशोरी के परिजनों को दिया. सुचना मिलते ही आनन-फानन में परिवार नदी किनारे पंहुचा, लेकिन तब तक छठिया कुमारी की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने घटना की सुचना मांझा थाना को दी. पुलिस मौके पर पहुच शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.