गोपालगंज: नवविवाहित महिला की गला दबा कर हत्या, घटना के बाद परिजन घर छोड़कर फरार
गोपालगंज: विजयीपुर थाना क्षेत्र के कौलाचक पश्चिम टोला पर एक नवविवाहित महिला की गला दबा कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद घर के अन्य परिजन घर छोड़कर फरार हो गये। मृतका का नाम पूनम देवी 20 वर्ष है। जो मुकेश यादव की पत्नी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही विजयीपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जा में लेकर जांच प्रताल शुरू कर दिया।
बताया जाता है कि शुक्रवार को लगभग तीन बजे के करीब विजयीपुर पुलिस को सूचना मिली की कौलाचक पश्चिम टोला गांव में एक महिला की गला दबा कर हत्या कर दी गई है। इधर मृतिका के परिजनों का कहना है कि सुबह में एवं दोपहर में ही मृतका से मोबाइल फोन पर बात हुई थी। जिसमें उसने अपने पति को फोन पर गाली गलौज करने की बात बताई थी। मृतका का मायका थाना क्षेत्र के बड़की खुटहा गांव में है।
मृतका का भाई अखिलेश यादव ने बताया कि उसकी बहन की शादी 29 मई 2023 को हुई थी। आज सुबह में मेरी पत्नी से बात हुई तथा दोपहर में पिता जी से बात हुई थी। अचानक तीन बजे के करीब सूचना मिली की आपकी बहन को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है। जब हमलोग कौलाचक पश्चिम टोला अपने बहन के घर पहुंचे तो देखा कि उसके गले में फंदा कसकर उसकी हत्या कर दी गई है। गले में रस्सी की कसने की निशानी साफ दिखाई दे रही है। घटना की सूचना मिलते ही थाना के एस आई बबन कुमार घटना स्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जा में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
एसआई बबन कुमार ने बताया कि मृतका के गले में रस्सी से कसने की निशाना है। मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही उसका खुलासा होगा। मृतका के पती मुकेश यादव मुम्बई है। जबकि उसके ससुर जयराम यादव, सास इन्द्रावती देवी, देवर भोला यादव घर छोड़कर फरार है।