गोपालगंज: पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से हथियार व लाखों रूपए के साथ पांच लोगों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज: यूपी-बिहार बार्डर के बलथरी पुलिस पिकेट पर वाहन जांच के दौरान गुरुवार की देर रात कुचायकोट थाने की पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से हथियार व लाखों रूपए के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में गुजरात के जनरूकता जिले के डिसा थाने के कतरवाता गांव के शैलेश भाई डी पारमर, काठियावाड़ जिले के भावनगर थाने के भावनगर के अश्विनी मकवाना, अहमदाबाद जिले के निकोल थाने के न्यू इंडिया कॉलोनी निकोल के दिनेश सिंह चौहान व मध्यप्रदेश के भिंद जिले के भिंद थाने के चतरा जलाभिंद गांव के रविकांत शर्मा व भिंद जिले के ही उमरी थाने के पांडरी गांव के भागीरथ सिंह शामिल हैं। सभी आरोपितों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
बताया जाता है की गुरुवार की देर रात थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में बलथरी पुलिस पिकेट पर यूपी से बिहार आने वाले सभी वाहनों की जांच चुनाव के आहट को देखते हुए की जा रही थी। इसी दौरान गुजरात नंबर की एक लग्जरी वाहन को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस तीन दो नाली बंदूक व 15 जिंदा कारतूस बरामद की। हथियार बरामद होते ही वाहन पर सवार सभी पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वाहन में रुपए रखे हुए हैं। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो 9 लाख 91 हजार पांच सौ रूपए बरामद किए गए।