गोपालगंज के बैकुंठपुर विधायक ने बाढ़ पीड़ितों के आवास के लिए की पहल
गोपालगंज जिला में बैकुंठपुर प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर स्थानीय भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव से मिलकर सहायता की गुहार लगाई है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री से मिले विधायक श्री तिवारी ने बैकुंठपुर, सिधवलिया और बरौली प्रखंडों में बाढ़ से ध्वस्त हुए घरों को प्राथमिकता के आधार पर बनवाने की आवश्यकता जताई है.
इस दौरान मंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में विधायक ने कहा है कि बाढ़ के दौरान पीड़ितों के ध्वस्त हुए घरों का सर्वेक्षण अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है. सरकारी अधिकारी और कर्मी बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को आवास क्षतिपूर्ति राशि के बदले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाना बेहतर साबित होगा. विधायक ने प्रखंड स्तर पर अन्य ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा करते हुए जनहित में कार्य कर कदम उठाने की मांग की है.