गोपालगंज में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने शहर में निकाला शांति मार्च
गोपालगंज: कोरोना के कारण स्कूल बंद होने से चरमरा गई आर्थिक स्थिति से परेशान प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष फैज अहमद तथा जिला सचिव डॉ. एलोरा नंदी के नेतृत्व में निजी स्कूल के संचालकों ने गुरुवार को शहर में शांति मार्च निकाला। शांति मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा। जहां संचालकों ने एसडीओ उपेंद्र पाल को चार सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें निजी विद्यालयों का बिजली बिल, स्कूली वाहनों पर लगने वाले विभिन्न प्रकार के टैक्स तथा बैंक के इएमआइ पर लगने वाले ब्याज व अन्य तरह के सरकारी लोन माफ करने की मांगे शामिल रहीं। इसके साथ ही चार साल का आरटीई के बकाया राशि का भुगतान जल्द करने तथा निजी स्कूलों को अलग से विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग भी शामिल रही।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले नौ महीने से बंद पड़े स्कूल के संचालकों, शिक्षकों, उनके परिवारों तथा अन्य कर्मियों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। कई निजी विद्यालय किराए के भवन में संचालित हैं। मार्च महीने से ही विद्यालय बंद होने के कारण विद्यालय का किराया भी बाकी है। भवन के किराया भी माफ किया जाए और निजी स्कूलों को जल्द से जल्द खोलने दिया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 30 सितंबर को ही राज्य सरकार को स्कूल खोलने का आदेश दे दिया है। स्कूल बंद होने के कारण बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है। शांति मार्च में सैकड़ों विद्यालय संचालक, कोचिग संचालक व शिक्षक शामिल रहे।