गोपालगंज के कटेया प्रखंड में बिजली के तार गिरने से एक बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर हुई राख
गोपालगंज में कटेया प्रखंड के बैरिया पंचायत के चंवर में बिजली के तार गिरने से अचानक आग लगने से एक बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
बताया जाता है कि सोमवार को बैरिया गांव के चंवर में बिजली के हाई टेंशन तार अचानक टूट कर जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरने के बाद खेत में लगी गेहूं की फसल धू धू कर जलने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर खेत में खड़ी गेहूं की फसल को अपने आगोश में लेने लगा।अगलगी की सूचना पर घटनास्थल पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तबतक 1 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।