गोपालगंज में बाइक चुराते युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, आरोपी चोर की ग्रामीणों ने कि जमकर पिटाई
गोपालगंज में बाइक चुराते युवक को ग्रामीणों ने जहां रंगे हाथ पकड़ लिया। वहीं पकड़े गए आरोपी चोर की ग्रामीणों ने सरेआम जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। वायरल वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि कैसे एक युवक को ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर लिया है। इस युवक के ऊपर बाइक की चोरी का आरोप है। इसी आरोप में ग्रामीण उसे बेल्ट से, लात से और घूंसो से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। इस चोर की कई घंटे तक पिटाई की गई और पिटाई के बाद ग्रामीणों ने इसे उचकागांव पुलिस को सौंप दिया है।
बताया जाता है की यह वीडियो उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार का है। आरोपी चोर का नाम मेराज अली है। वह थावे थाना क्षेत्र के चौराव गांव का रहने वाला है। ग्रामीणों ने बताया कि उचकागांव थाना क्षेत्र के पेनुलाखास गांव के निवासी लियाकत अंसारी अपना बाइक घर के बाहर खड़ी कर घर के अंदर काम करने चले गए। वे राजमिस्त्री का काम करते है। इसी दौरान घर के बाहर खड़ी बाइक को आरोपी मेराज अली ने चुरा लिया। चोरी की गई बाइक को वह जैसे ही भागने लगा तभी आसपास के ग्रामीणों ने चोरी करते युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीण उसे बंधक बनाकर कई घंटे तक पीटते रहे। इस वायरल वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि कैसे उसे नंगा कर बेल्ट से पिटाई की जा रही है। कई घंटे तक पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने और भी दूसरी बाइक की चोरी को लेकर पूछताछ की और उसके बाद आरोपी को उचकागांव पुलिस को सौंप दिया।
बहरहाल उचकागांव पुलिस आरोपी युवक को थाना में ले जाकर पूछताछ कर रही है।