गोपालगंज: निजी क्लीनिक में ईलाज के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
गोपालगंज में ग्रामीण निजी क्लीनिक में ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। मौत से पहले से नीम हकीम चिकित्सको ने पीड़ित परिजनों से ब्लड चढाने के नाम हजारो की रूपये की वसूली की और जब ब्लड चढाने के बाद भी पीडिता की जान नहीं बचाई जा सकी तो आरोपी चिकित्सक महिला के शव को गाड़ी में ही छोड़कर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने आरोपी चिकित्सक और एक कम्पाउण्डर को गिरफतार कर लिया है। घटना मोहम्मदपुर के मोहम्मदपुर बाजार की है। 40 वर्षीय मृतका का नाम बबिता देवी है। वह सिधवलिया के दंगसी गाँव की रहने वाली थी।
पीडिता के यूटेरस में पथरी की शिकायत थी। जिसे मोहम्मदपुर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। यहाँ चिकित्सक ने उन्हें मोतिहारी में ब्लड जाँच करने के सलाह दी। ब्लड जांच के बाद चिकित्सक ने उन्हें परिजनों से एक यूनिट ब्लड चढाने को कहा। जिसके बदले में परिजनों से 300 एमएल ब्लड के बदले 12 हजार रूपये की मांग की। रूपये लेने के बाद उसे ब्लड चढ़ाया गया। बावजूद इसके महिला की मौत हो गयी। मौत के बाद भी चिकित्सक ने उन्हें बेहतर ईलाज के लिए मोतिहारी लेकर चलने की सलाह दी। परिजन चिकित्सक को लेकर मृतका के साथ मोतिहारी पहुचे। लेकिन यहाँ चिकित्सक मृतका के शव को गाडी में ही छोड़कर फरार हो गया।
बाद में परिजनों की शिकायत के बाद मोहम्मदपुर पुलिस ने आरोपी चिकित्सक और कम्पाउण्डर को गिरफ्तार कर लिया है। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है।