गोपालगंज के कटेया में स्कूल संचालक ने मासूम छात्र को रस्सी से बांधकर की बेरहमी से पिटाई
गोपालगंज के कटेया थाना के जमुनहा बाजार में स्थित स्काइ लाइन पब्लिक में एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने के का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर पीड़ित छात्र के परिजनों ने कटेया थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार जमुनहा के स्काई लाइन स्कूल में थाना क्षेत्र के सिधरियां निवासी ईशा शाह का सात वर्षीय पुत्र अरबाद शाह एलकेजी का छात्र है। शुक्रवार को वह कक्षा छोड़कर स्कूल के खेल मैदान में खेल रहा था। उसी दौरान उसके गिर जाने के कारण एक आम का पौधा टूट गया। जिसको लेकर खेल संचालक राजीव कुमार केशरी गुस्सा गए और खेल मैदान से बुलाकर आम का पौधा टूट जाने के कारण पूछ मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। जख्मी हालत में छात्र रोते हुए घर पहुंचा। परिजन उसे कटेया रेफरल अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज कराया। इस मामले में पीड़ित छात्र के पिता ने थाने में आवेदन देकर संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
वहीं स्काइ लाइन पब्लिक स्कूल के संचालक राजीव कुमार केसरी ने कहा की बांधकर छात्र को नहीं पीटा गया है। वह आम का पौधा तोड़ दिया था। अन्य बच्चों ने इसकी शिकायत की तो गुस्से में एक दो डंडा मार दिया।
.