गोपालगंज में चोरो ने मोबाइल दूकान को बनाया अपना निशाना, लाखों रुपये के समान की चोरी
गोपालगंज में फुलवरिया के श्रीपुर ओपी के मिश्र बतरहा बाजार में एक मोबाइल दुकान का ताला काटकर गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक लाख के सामान उड़ा लिए। चोरी की वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पंहुच कर जांच में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम दुकानदार संतोष कुमार यादव दुकान बंद कर अपने घर हरिहरा चले गए थे। शुक्रवार की अहले सुबह जब वे दुकान खोलने पंहुचे तो कि दुकान के शटर का ताला कटा देख कर उनके होश ही उड़ गये। अगल-बगल के दुकानदारों को बुलाकर देखा तो दुकान में रखी गई सारी सामग्री गायब थी। जिसमे एक लैपटाप चार हार्ड डिक्स, मोबाइल, बैटरी, इनवर्टर तथा गल्ला में रखे 12 सौ रुपया भी गायब था। चोरी की घटना के बाद बाजार के व्यवसाईयो में काफी आक्रोश पुलिस के प्रति देखा गया। पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर श्रीपुर ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने जांच शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि चोरी की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। शीघ्र चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
.