गोपालगंज के गोपालपुर में पति पत्नी के आपसी विवाद में पति ने पत्नी को चाकू मार कर किया घायल
गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवा गांव में पति-पत्नी के आपसी विवाद में घात लगाकर पति ने पत्नी को चाकू मार दी लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लगातार पति बुलेट खरवार व पत्नी अनिता देवी में झगड़ा होता रहता था। बुधवार की संध्या भी दोनों में झगड़ा हुआ अनीता गांव में किसी घर से जा रही थी। रास्ते में घात लगा कर बैठे बुलेट खरवार ने अपनी पत्नी अनीता को चाकू मारकर फरार हो गया। आसपास के लोगों द्वारा घटना की सूचना थाने को दी गई। इस मामले में किसी के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिए जाने से अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है।