गोपालगंज में महावीरी अखाडा के दौरान डीजे और ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबन्ध
गोपालगंज में महावीरी अखाडा के दौरान दंगा परम्परा को ख़तम करने की पहल शुरू कर दी गयी है। अगले माह से शुरू होने वाले महावीरी अखाडा में डीजे और ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। लोग शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में अपने पर्व को एन्जॉय करे इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। ये बाते हथुआ अनुमंडल के एसडीएम अनिल कुमार रमण ने कही। वे हथुआ में सभी अधिकारिओ, थानाध्यक्षो सहित जनप्रतिनिधियो के साथ एक अहम् बैठक के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
एसडीएम अनिल कुमार रमण ने कहा कि आगामी माह से जिले में महावीरी अखाडा का आयोजन किया जायेगा। यह महावीरी अखाडा अगले चार महीने तक अलग अलग समय पर जिले में मनाया जाता है। जिसकी शुरुवात रक्षाबंधन के दिन से मीरगंज से होती है। लेकिन हर बार प्रशासन के रोक के बावजूद महावीरी अखाडा में अश्लील डीजे और ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया जाता है। जिसको लेकर हर बार लॉ एंड आर्डर किस समस्या पैदा हो जाती है। इसलिए इस बार सिर्फ लाइसेंस धारी महावीरी अखाडा समिति को ही प्रदर्शन की अनुमति होगी। इसके साथ लोगो में सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रहे इसके लिए कड़ाई से नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। किसी भी तरह के हथियार के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही अशांति भंग करने वालो के खिलाफ 107 की कारवाई की जाएगी।