गोपालगंज में मोबाइल चोरी के आरोप में सरपंच के भाई ने बच्चों का हाथ पैर बाधकर किया पिटाई
गोपालगंज जिला के जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर मौजे गांव स्थित मोबाइल चोरी करने के आरोप में गांव के लोगों ने दो बच्चों को पकड़कर बांध दिया तथा सरपंच के दरवाजे पर ले जाने के बाद जमकर पिटाई की। हद तो तब हो गई जब दोनों बच्चों के हाथ को बांधे हालत में ही ग्रामीण उन्हें लेकर जादोपुर थाना परिसर पहुंच गए। बच्चों का हाथ बंधा देखने के बाद थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ पहुंचे सरपंच को जमकर फटकार लगाई। हालांकि इस घटना की जानकारी होने के बाद कुछ लोगों के समझाने के बाद दोनों पक्ष आपस में समझौता कर लिया।
जानकारी के अनुसार मौजे गांव निवासी मनोज भगत के घर में घुस गए। जहां से दोनों बच्चों ने उनके घर में रखा मोबाइल फोन उठा लिया। मनोज भगत व गांव के दर्जनों लोगों ने अवध नगर के दो बच्चों को पकड़ लिया तथा उनके हाथ को बांध कर सरपंच के दरवाजे पर ले गए। जहां सरपंच के भाई ने भी उसकी पिटाई की। पीड़ित बच्चे की मां ने बताया कि सरपंच के दरवाजे पर मेरे बच्चों को थप्पड़ व डंडे से पीटा गया। साथ ही पूरे बाजार घुमाते हुए उसे थाना लाया गया। हालांकि बच्चे के हाथ बंधे देखकर थानाध्यक्ष रामसवेक रावत ने ग्रामीणों को ही फटकार लगाना शुरू कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़ित पक्ष के लोगों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।