गोपालगंज में तीन दिनों से हो रहे लगातार बारिश के बाद किसानो की बिच ख़ुशी की लहर
गोपालगंज में तीन दिनों से हो रहे लगातार बारिश के बाद किसानो की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है। वही जिले में धान की रोपनी की रफ़्तार बढ़ गयी है। जबतक जिले में बारिश नहीं हो रही थी। तब यहाँ सूखे के आसार लग रहे थे। हर तरफ धान के बिचड़े सूखने लगे थे। लेकिन तीन दिनों से से हो रही लगातार बारिश के बाद जिले में धान की खेती करने वाले किसानो ने अपने खेतो की जुताई शुरू कर दी है। यहाँ हर तरफ खेतो में धान की रोपनी के दृश्य देखे जा सकते है। हलाकि लगातार बारिश के बाद भी जिले में पानी का औसत अनुपात अनुमान से काफी कम है।
गोपालगंज के जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने कहा की जिले में इस बार 88 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है। जुलाई महीने में यहाँ बारिश का औसत अनुपात 63 एमएम के करीब है। जो बहुत ही कम है। महीने के शुरुवात में मात्र 04 एमएम ही बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था। जिसकी वजह से किसान निजी संसाधनों जैसे नहर के पानी और ट्यूबवेल के जरिये धान का पटवन कर रोपनी कर रहे है। जिसकी वजह से लक्ष्य पाने का जो गति है, वह बहुत ही धीमा है। लेकिन बारिश यहाँ लगातार होती रही तो इस बार धान के अच्छे पैदवार हो सकते है।