गोपालगंज के कुचायकोट में जर्जर तार व पोल नहीं बदलने को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
गोपालगंज जिला के कुचायकोट प्रखंड के तिवारी मटिहनिया गांव के वार्ड नंबर 5 और 6 में बिजली कंपनी के द्वारा जर्जर तार व पोल नहीं बदलने को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. आज गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने भठवा-सिपाया सड़क को जाम कर जमकर हंगामा करने लगे। हंगामा की वजह से दिनभर यहाँ अफरा-तफरी का माहौल रहा। आक्रोशित ग्रामीण बिजली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे।
ग्रामीणों का आरोप है कि तार व पोल अंग्रेजों के जमाने का है। जो बराबर टूट कर गिरता रहता है। बिजली का तार गांव में नीचे तक लटका हुआ है। जिससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। ग्रामीणों के इसकी शिकायत कई बार कार्यपालक अभियंता और डीएम गोपालगंज किया। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । जिसको लेकर आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि अगर 15 दिनों के अंदर तार पोल नहीं बदला गया तो पावर सब स्टेशन कुचायकोट पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। हंगामा करने वालों में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे।