मतगणना के लिए दी गई ट्रेनिंग
गोपालगंज जिले में मतगणना कार्य के लिए कर्मियों को बुधवार को ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग में उन्हें वोटों की गिनती के लिए गुर सिखाए गए। 8 नवम्बर को होने वाले मतगणना के लिए शहर के कैथवलिया गांव स्थित विस्कोमान भवन को मतगणना केन्द्र बनाया गया है, जहां जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र की ईवीएम सील कर रखी गई है। मतगणना के लिए विधान सभावार 13 टेबल लगाए जाएंगे, जहां सभी दलों के एक-एक मतगणना अभिकर्ता वोटों गिनती के दौरान मौजूद रहेंगे। मतगणना के लिए प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की जाएगी। इन अभिकर्ताओं के सामने ही ईवीएम की सील तोड़ी जाएगी, ताकि उन्हें विश्वास हिो सके। मतगणना के रिजल्ट हर राउण्ड के बाद दी जाएगी कि कौन कितने मतो से आगे या पीछे चल रहे हैं। व्यापक सुरक्षा के बीच मतों की गिनती की जाएगी। इसके लिए मतगणना केन्द्र के अंदर व बाहर दोनों ओर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे। वहीं मतगणना केन्द्र के अंदर प्रवेश के दौरान प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मियों के द्वारा अभिकर्ताओं व प्रत्याशियों की गहन जांच पड़ताल की जाएगी। उधर, मतगणना कार्य में निगरानी के तौर पर लगाने के लिए प्रत्याशियों के द्वारा मतगणना अभिकर्ता बनाया जा रहा है, इसके लिए उनसे वोटर आईडी कार्ड व फोटो सेहित अन्य आवश्यक कागजात लिए जा रहे हैं। उधर, बरौली विधान सभा क्षेत्र में हुई राजद व बीजेपी के बीच हुई कांटे की टक्कर को लेकर चुनावी रिजल्ट को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है, जहां दीपावली की तैयारी को लेकर लोगों में व्यस्तता देखी जा रही है, वहीं बरौली बाजार में लोग अब अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत हार के गणित जुटाने में लोग व्यस्त दिख रहे हैं। अब लोग 8 नवम्बर का इंतजार में है कि कब उनके प्रत्याशी की जीत की सूचना मिले और वो खुशी का इजहार कर सके।