गोपालगंज: चुनावी रंजिश को लेकर मुखिया के चाचा को मारपीट कर किया घायल, तोड़े दिया हाथ
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के कोईसा पंचायत के मुखिया के चाचा को चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट कर घायल करने व हाथ तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। वही पीड़ित मुखिया जितेंद्र यादव ने इस मामले को लेकर कृष्णा साह सहित 3 नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
पीड़ित मुखिया जितेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि गुरुवार की रात लगभग 10 बजे चुनावी रंजिश को लेकर कृष्णा साह सहित तीन लोग एवं कुछ अज्ञात लोग एकजुट होकर मुझे जान से मारने की नियत से गाली गलौज करते हुए एक मेरे घर का मुख्य दरवाजा तोड़ने लगे। जिसकी आवाज सुनकर मेरे चाचा शंभू यादव अपने घर से मेरे दरवाजे पर पहुंचे तो उक्त लोग मेरे चाचा को मारपीट का बेहोश कर दिए। जिससे उनका बाया हाथ टूट गया। जब मैं उक्त लोगों को देखा तो हाथ मे पिस्टल लिए जान से मारने की धमकी देने व गालियां देने लगे। जिससे डर कर अंधेरे में छिप गया व अपनी जान बचाई। हो हल्ला होने पर लोगों को इकट्ठा होते देख उक्त लोग अपनी बाइक से फरार हो गए। जिसके बाद मेरे चाचा को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचदेवरी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया जहां अभी इलाज रात है। वही पीड़ित मुखिया ने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए ने न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है।