गोपालगंज में पूर्व सांसद साधु यादव के रिश्तेदार ने दी जान से मारने धमकी
गोपालगंज में हत्या का केस नहीं उठाने पर पूर्व सांसद साधु यादव के रिश्तेदार घनश्याम यादव ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे दी। इतना ही नहीं घर पर पहुंच कर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर घनश्याम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
हालांकि आरोपी सासंद फरार है, पुलिस ने तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। बता दें कि नगर थाने के अरार गांव के नीतीश कुमार के पिता की पिछले वर्ष चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पूरा परिवार दहशत की साए में जी रहा है।
घटना के बाद से ही आरोपित घनश्याम यादव घर छोड़ कर फरार है। नगर थाने के इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।