गोपालगंज: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मई महीने में लाभुकों को दोगुना मुफ्त अनाज देने की घोषणा
गोपालगंज: लॉकडाउन के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों को बिहार सरकार ने बड़ी सहूलियत दी है। सरकार ने मई महीने में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों को दोगुना मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है। यानी कार्ड धारी को पहले जितना अनाज मिलता था। उसका दुगुना अनाज मई महीने में दिया जाएगा। जिसमे बिहार सरकार के अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत कार्ड धारियों को मई महीने में मुफ्त अनाज दिया जाएगा। इसके साथ ही जून महीने में भी बिहार सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा। ये बातें गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने मीडिया से कहीं।
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जो भी लाभुक है पूर्व में उन्हें जितना अनाज मिल रहा है। उतना अनाज में मई महीना में मुफ्त ले सकेंगे और उतना ही अनाज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत लाभुकों को मुफ्त में दिया जाएग। यानी मई महीना में दुगना अनाज लाभुकों के बीच वितरित किया जाएगा। जो की पूरी तरह से निशुल्क होगा।
डीएम ने कहा इसके साथ ही जून महीना में भी लाभुकों को मिलने वाले अनाज से डीलर कोई पैसा वसूल करेंगे। डीएम ने स्पष्ट कहा कि अगर किसी भी डीलर के द्वारा लाभुकों से मई और जून महीने के राशन के बदले पैसे की वसूली की जाती है या मांग की जाती है। तो लोग उसकी शिकायत करें। डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। और जरूरत पड़ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।