गोपालगंज में किसान की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने साधू यादव के साले पर लगाया हत्या का आरोप
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड के पास जमीनी विवाद में बीती रात सो रहे एक किसान को गोली मारकर हत्या कर दी गई . मृतक किसान का नाम हवालदार मिया है . परिजनों ने हत्या का आरोप गोपालगंज के पूर्व सांसद अनिरुध प्रसाद यादव उर्फ़ साधू यादव के साले घनश्याम यादव सहित चार लोगो पर लगाया है .घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की छानबीन में जुट गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दी है पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार भी कर ली है . घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हल है . घटना के बाद लोगो में गुस्सा और तनाव व्याप्त है . गोपालगंज में घनश्याम यादव का यह कोई पहला अपराधिक मामला नहीं है . इसके पहले भी जमीन हड़पने के लेकर कई अपराधिक मामले दर्ज हो चुके है . इसके पूर्व भी घनशयाम यादव ने मृतक के झोपड़ी में आग लगा दी थी . जिससे जलकर कर दो जानवरों की मौत हो गई थी . इस मामले में भी घनश्याम यादव आरोपी है और यह मामला कोर्ट में चल रहा था इस मामले में कोर्ट से जल्द फैसला भी आने वाला था इसके पहले यह हत्या हो गई मृतक की पत्नी के बयान पर नगर थाने में साधू यादव के साले घनश्याम यादव दो अन्य महावीर प्रसाद ,बिटू सहित चार लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है .