गोपालगंज के मांझा पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम, किया बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या की जांच
गोपालगंज जिला के मांझा थाने की पुलिस ने भैसही श्यामनगर गांव में रामाशीष यादव की गला दबाकर ईंख के खेत में हुई हत्या मामले में डॉग स्क्वॉयड से जांच-पड़ताल कराई गई। लेकिन पुलिस को हत्या की गुत्थी सुलझाने में कोई कामयाबी हासिल नहीं हो सकी।
गौरतलब है कि 65 वर्षीय रामाशीष यादव अपने घर से अपने छोटे पुत्र स्व. हरेंद्र यादव के ससुराल कोड़र गांव में गया था। गुरुवार को घर नहीं लौटने पर काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। बाद में उसकी लाश गन्ने के खेत में मिली। उसके गर्दन व कान पर जख्म के निशान थे। रामाशीष यादव के पुत्र रवींद्र यादव ने अपने पिता की हुई हत्या के मामले में अज्ञात के विरुद्ध थाने में गला दबाकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में रवींद्र यादव ने आरोप लगाया है कि उसके पिता बुधवार की देर शाम उसके भाई हरेंद्र यादव के ससुराल भैसहीं के ही कोड़र में रमई यादव के घर गए थे । विदित हो की रामाशीष यादव के पुत्र हरेंद्र यादव की शादी कोड़र के ही रमई यादव की पुत्री से हुई थी। दो वर्ष पूर्व हरेंद्र यादव की मौत गंभीर बीमारी के कारण हो गई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि कोड़र गांव जाने के बाद उनके पिता पूरी रात वापस घर वापस नहीं आए। सुबह ग्रामीणों ने उनके शव को ईंख के खेत में देखकर इसकी सूचना उन्हें दी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।