गोपालगंज में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कूली वाहन चालक ने खोया संतुलन, कई घायल
गोपालगंज में कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवां पेट्रोल पंप के समीप एनएच 28 पर गुरुवार को एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कूली बच्चों से भरा टेंपो पलट गया. इस घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ. जबकि, एक दर्जन से अधिक बच्चों को चोटें आयीं. घायल बच्चा व जिन्हें चोटें आयी थीं, वे बच्चे काफी देर तक घटनास्थल पर रोते-बिलखते रहे. इसके बाद मौके पर पहुंचे अभिभावक अपने बच्चों को अपने साथ ले गये. वहीं, घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाया गया. जहां बच्चे की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी प्रखंड का एक निजी विद्यालय गुरुवार को खोला गया था. स्कूल से लगभग एक दर्जन बच्चों को लेकर एक टेंपो वापस उन्हें घर छोड़ने जा रहा था. इस दौरान भठवा पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और टेंपो सड़क पर पलट गया.
इधर, घटना को लेकर विद्यालय प्रबंधन पर यह गंभीर सवाल उठने लगा कि जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी गुरुवार को क्यों स्कूल बंद नहीं किया गया था.