गोपालगंज के उचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चो से बाल मजदूरी करवाने का विडियो वायरल
गोपालगंज में बच्चो से बाल मजदूरी करवाने का एक विडियो खूब वायरल हो रहा है. इस विडियो में साफ़ देखा जा सकता है की कैसे ठेकेदार आराम से कुर्सी पर बैठकर छोटे छोटे बच्चो से मजदूरी करवा रहा है. यह विडियो उचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. यह विडियो होली पर्व के आसपास के दौरान बनाया गया है. जिसमे दिख रहा है कि छोटे छोटे बच्चे अपने सिर भारी दवाई की कार्टन लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रखकर रहे है. इस विडिओ में सिर्फ एक या दो बच्चो से बालमजदूरी नहीं करवाई जा रही है. बल्कि करीब आधा दर्जन बच्चे अपने सिर भारी दवाई का कार्टन लेकर स्टोर रूम से बाहर निकल रहे है.
दरअसल गोपालगंज में इम्यूनाइजेशन के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओ का स्टॉक रखा गया है. जहा से जरुरत पड़ने पर एक जगह से दूसरी जगह इन दवाओ को भेजा जाता है. लेकिन दवाओ को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए उचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संवेदक या वहा का प्रशासन किस तरह गैरकानूनी तरीके से बच्चो से खुलेआम करावा रहा है. जो सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है.
इस मामले में जब हेल्थ सेंटर के प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह की बालमजदूरी करवाने के मामले से इंकार किया है. उन्होंने कहा की बच्चो से काम करवाना गैरकानूनी है. अगर दवाओ को इधर से उधर ले जाने के लिए बाल मजदूरो को लगाया गया है तो इसकी जाँच करायी जाएगी. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि संवेदक की लापरवाही से अगर बाल मजदूरी करायी गयी होगी तो यह गंभीर मामला है.
बहरहाल इस मामले जिला श्रम पदाधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार किया है. श्रम पदाधिकारी के मुताबिक अभी तक किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
.