गोपालगंज में मच्छर भगाने के लिए जलाएं गये आग से लगी आग, नगदी समेत 15 पशु जलकर खाक
गोपालगंज में भोरे के हुस्सेपुर में शुक्रवार की रात मच्छर भगाने के लिए किये गये धुआं से लगी आग की घटना में चार झोपड़ियो सहित एक लाख नगद और 15 बकरिया जल गई। उसमे चार झोपडियां भी जलकर खाक हो गई। साथ ही लगभग एक लाख रुपया नगद और सामान भी जल कर राख हो गये। घटना भोरे थाना के हुस्सेपुर बाजार में स्थित हनुमान मंदिर के पास महेश भगत का झोपड़ीनुमा मकान की है।
महेश भगत बकरी पालन कर अपनी आजीविका चलाता है। बकरियों को रखने के लिए अपने आवासीय पलानी के पास तीन और पलानी डाल रखी थी। शुक्रवार की रात जब वो खाना खाकर सोने चला गया, तब तक अचानक उसकी पलानी में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने चारों झोंपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। आग का विकराल रूप देखते हुए ग्रामीण फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगा। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण के लाख मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। हालाकिं थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक आग ने सब कुछ खाक कर दिया था। इस घटना में महेश भगत ने बकरी बेच कर लगभग एक लाख रूपए घर में रखे थे। रूपयों के साथ-साथ सारा सामान जल कर राख हो गया। इस हादसे में उनकी 15 बकरियां भी जल कर खाक हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ पन्ना लाल, सीओ जितेंद्र कुमार सिंह राजस्व कर्मचारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की। बीडीओ ने बताया कि रिपोर्ट आने के साथ ही क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान कर दिया जायेगा।