गोपालगंज

गोपालगंज: समाज सेवा सहित संगठन के कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जेसीआई को मिले 21 पुरस्कार

गोपालगंज शहर के थावे रोड स्थित एक होटल में बुधवार की देर शाम जेसीआई गोपालगंज मिडटाउन द्वारा एनुअल मीट व अवार्ड प्रजेन्टेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जूनियर चेंबर इंटरनेशनल की गोपालगंज मिडटाउन शाखा को वर्ष 2020 में समाज सेवा सहित संगठन के कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कुल 21 पुरस्कार मिले हैं। जेसीआई के विभिन्न समारोहों में गोपालगंज के पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया है। जिसमें मिडकॉन समारोह में विनर ऑफ स्पॉन्सरिंग ए न्यू लॉम, मैक्सिमम पार्टिसिपेशन इन लॉट्स, रनर अप आउटस्टैंडिंग लॉम सेक्रेटरी इन द रिजन, एक्सीलेंट यूएनएसडीसी प्रोजेक्ट, आउटस्टैंडिंग जेसीरेट विंग ऑफ द रिजन व आउटस्टैंडिंग लॉम इन मैनेजमेंट एरिया का पुरस्कार मिला। वहीं जोनकॉन समारोह में जेडपी एकसेलेंस, ग्रोथ इन जीडी विक, प्रेसिडेंसियल अवार्ड ऑफ रिकॉगनिशन 2020, बेस्ट जेडवीपी 2020 और नेटकॉन समारोह में शत प्रतिशत इफिसिएन्सी ट्रॉफी, एनपी व एनडी रिकॉगनिशन अवार्ड शामिल है। इसके अलावा कार्यक्रम में नए सत्र 2021 के लिए नयी कार्यकारिणी का चयन किया गया।

पूर्व अध्यक्ष डॉ. विशाल कुमार ने बताया कि नए सत्र के लिए त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव को अध्यक्ष, निशांत त्रिवेदी को सचिव, विनीत गुप्ता को कोषाध्यक्ष,पूजा कुमारी को जेसीरेट विंग चेयरपर्सन, संध्या त्रिवेदी को जेसीरेट विंग सेक्रेटरी, अभिनव कुमार को जेजे विंग प्रेसीडेंट व अमित कुमार को पीआरओ चुना गया। साथ ही अमित सिंह को संयुक्त सचिव, डॉ. पल्लव राज को वीपी मैनेजमेंट, सीबी मैथ्यू को वीपी ट्रेनिंग, केएन सिंह को वीपी जीडी, नितेश गुप्ता को वीपी प्रोग्राम व मोहित कुमार को वीपी बिजनेस चुना गया। इसके अलावा डॉ. प्रवीण त्रिपाठी को डायरेक्टर मैनेजमेंट, अभिमन्यू केडिया को डायरेक्टर बिजनेस, दीपक शर्मा को डायरेक्टर प्रोग्राम,राकेश कुमार को डायरेक्टर जीडी, डॉ. भवेश राय को डायरेक्टर ट्रेनिंग, राकेश रंजन को डायरेक्टर 100 परसेंट इफिसिएन्सी और अनुराग कुमार को डायरेक्टर जेसीआई विक चुना गया।

वर्तमान अध्यक्ष रजनीश कुमार फाउंडर प्रेसीडेंट डॉ. आशीष तिवारी, राजीव कुमार राजू, विकेश कुमार, रोहित गुप्ता व सूरज सिंह आदि ने फूल माला पहनाकर नयी कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!